Hindi Rhymes For Kids – नर्सरी एवं केजी के बच्चों के लिए टॉप 32 कविताओं को यहां पर पहुंच सकते हैं. यही नहीं download भी कर सकते हैं.

क्या आप Poem For Kids In Hindi को आज सर्च कर रहे हैं? यकीन मानिए आप बच्चों के एक बेहतरीन वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं. आपको इस पेज पर कुल 31 हिंदी कविता आपको अपने किड्स के लिए मिलेगा.
आपका समय बिल्कुल बर्बाद नहीं करूंगा. फटाफट और नीचे तक स्क्रोल कर लीजिए उनमें से जो पसंद आए उसे आप कॉपी कर लीजिए या स्क्रीनशॉट ले लीजिए.
Top 32 Poem For Kids In Hindi Text
1 – मछली जल की रानी है
मछली जल की रानी है
मछली जल की रानी है
जीवन उसका पानी है
हाथ लगाओ डर जाएगी
बाहर निकालो मर जाएगी.
2 – चंदा मामा दूर के
चंदा मामा दूर के
चंदा मामा दूर के
पुए पकाएं पूर के.
आप खाएँ थाली में
मुन्ने को दें प्याली में.
प्याली गयी टूट
मुन्ना गया रूठ.
3 – चन्दा मामा
चन्दा मामा
चंदा मामा आओ न
दूध बताशा खाओ ना
मीठी लोरी गाओ ना
बिस्तर में सो जाओ ना.
4 – चन्दा मामा
चन्दा मामा
चंदा मामा गोल मटोल
कुछ तो बोल कुछ तो बोल
कल तै आधे आज हो गोल
खोल भी दो अब अपनी पोल
रात होते ही तुम आ जाते
संग साथ सितारे लाते.
लेकिन दिन मैं कहाँ छीप जाते
कुछ तो बोल कुछ तो बोल.
5 – लालाजी ने केला खाया
लालाजी ने केला खाया
लाला जी ने केला खाया
केला खा के मुंह पिचकाया
मुंह पिचका के कदम बढाया
कदम के नीचे छिलका आया
लाला जी गिरे धड़ाम
हड्डी पसली चूर हुई
मुंह से निकला हायराम हायराम हायराम.
6 – नाच मोर का सबको भाता
नाच मोर का सबको भाता
नाच मोर का सबको भाता
जब वो पंखो को फैलाता
कूहूँ -कूहूँ का शोर मचाता
घूम-घूम कर नाच दिखाता.
7 – तितली उड़ी उड़ न सकी
तितली उड़ी उड़ न सकी
तितली उड़ी उड़ न सकी
बस में बैठी सीट न मिली
ड्राईवर बोला आ जा मेरे पास
तितली बोली हठ बदमाश.
8 – सूरज निकला मिटा अँधेरा
सूरज निकला मिटा अँधेरा
देखो बच्चों हुआ सवेरा
आया मीठी हवा का फेरा
चिडियों ने फिर छोड़ा बसेरा
जागो बच्चों अब मत सो
इतना सुन्दर समय न खो.
9 – मम्मी की रोटी गोल गोल (Poem For Kids In Hindi)
मम्मी की रोटी गोल गोल
मम्मी की रोटी गोल गोल
पापा का पैसा गोल गोल
दादा का चश्मा गोल गोल
दादी की बिंदिया गोल गोल
ऊपर पंखा गोल गोल
नीचे धरती गोल गोल
चंदा गोल सूरज गोल
हम भी गोल तुम भी गोल
सारी दुनिया गोल-मटोल.
10 – धोबी आया धोबी आया
धोबी आया धोबी आया
धोबी आया धोबी आया
कितने कपड़े लाया..?
एक दो तीन एक दो तीन
धोबी आया धोबी आया
कितने कपड़े लाया..?
चार पांच छे चार पांच छे.
11 – चुन्नू मुन्नू थे दो भाई
चुन्नू मुन्नू थे दो भाई
चुन्नू मुन्नू थे दो भाई
रसगुल्ले पर हुई लड़ाई
चुन्नू बोला मैं खाऊंगा
मुन्नू बोला मैं खाऊंगा
झगड़ा सुन कर मम्मी आई
दोनों को एक चपत लगाई.
आधा तू ले चुन्नू बेटा
आधा तू ले मुन्नू बेटा
आपस में झगड़ा कभी न करना
हमेशा मिल-जुल कर रहना.
12 – ऊपर पंखा चलता है
ऊपर पंखा चलता है नीचे बेबी सोती है
ऊपर पंखा चलता है
नीचे बेबी सोती है.
सोते-सोते भूख लगी
खाले बेटा मूँगफली.
मूँगफली में दाना नहीं
हम तुम्हारे नाना नहीं.
13 – बादल राजा
बादल राजा
बादल राजा बादल राजा
जल्दी से तू पानी बरसा जा
नन्हे मुन्हे झुलस रहे है
जल्दी से पानी बरसा जा.
बादल राजा बादल राजा
जल्दी से पानी बरसा जा
धरती की तू प्यास बुझा जा.
14- बारिश आई छम छम छम
बारिश आई छम छम छम
बारिश आयी छम छम छम
छाता लेकर निकले हम.
पैर फिसल गया गिर गये हम
ऊपर छाता नीचे हम.
15 – एक एक यदि पेड़ लगाओ
एक एक यदि पेड़ लगाओ
तो तुम बाग लगा दोगे.
एक एक यदि ईट जोड़ो
तो तुम महल बना दोगे.
एक एक यदि पैसा जोड़ो
तो बन जाओगे धनवान.
एक एक यदि अक्षर पढ़ लो
तो बन जाओगे विद्वान.
16 – चिड़िया रानी चिड़िया रानी
चिड़िया रानी चिड़िया रानी
तुम पैड़ो की हो रानी
सुबह सवेरे उठ जाती हो
ना जाने क्या गाती हो
क्या तुम भी पढ़ने जाती हो
या नौकरी को जाती हो
शाम से पहले आती हो
बच्चों का दाना लाती हो
बार-बार चुनकर खिलाती हो दाना
चूचू चक चक गाती हो गाना.
17 – हाथी आया
हाथी आया
हाथी आया हाथी आया
सूंड हिलाता हाथी आया
चलता फिरता हाथी आया
झूम झूम कर हाथी आया…
कान हिलाता हाथी आया
18 – नटखट चूहा टोपी वाला
नटखट चूहा टोपी वाला
रुमझुम करता तब तक करता
ताली बचाता शोर मचाता
कोटा फंता बिल में जाता
19 – मेरी गुड़िया
मेरी गुड़िया
मेरी गुड़िया मेरी गुड़िया
हंसी खुशी की है यह पुड़िया
मैं इसको कपड़े पहनाती
इसको अपने साथ सुलाती
यह है मेरी सखी सहेली
नहीं छोड़ती मुझे अकेली
ना ए ज्यादा बात बनाए
मेरी बात सुनती जाए
गाना इसको रोज सुनाती
लेकिन खाना यह नहीं खाती
20 – एक दो तीन चार
एक दो तीन चार
आज सनी है कल इतवार
पाँच छेह सीत आठ
इसके आगे नौ और दस
हो गई गिनती पूरी बस
21 – सुबह सवेरे आती तितली
सुबह सवेरे आती तितली
सुबह सवेरे आती तितली
फूल फूल पर जाती तितली.
हरदम है मुस्काती तितली
सबकी मन को भाती तितली .
22 – आई होली आई होली
आई होली आई होली
आई होली रे!
रंग लगाओ खुशी मनाओ
आई होली रे!
खूब मिठाई और पिचकारी
आई होली रे!
सबको बांटो खुशियां ही खुशियां
आई होली रे!
आई होली आई होली
आई होली रे!
23 – आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे
आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे
आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे
बन्दर की झोपडी में सो रहे थे
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे
भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे…
24 – सच्चाई का लेकर शास्त्र
सच्चाई का लेकर शास्त्र
और अहिंसा का लेकर अस्त्र
तूने अपना देश बचाया
अंग्रेजों को दूर भगाया
दुश्मन से प्यार किया
मानव पर उपकार किया
गांधीजी तुझे करते हैं नमन
25 – रेलगाड़ी
रेलगाड़ी
छुक छुक छुक छुक धुँआ छोड़ती
खूब सवारी ले जाती है
काला इंजन लाल है डब्बे
हटो रेलगाड़ी आती है
26 – बन्दर की ससुराल
बन्दर की ससुराल
लाठी लेकर बीन बजाता
बंदर जा पहुँचा ससुराल
मैं आया बंदरी को लेने
कौन बनाए रोटी दाल
27 – चार नौकर
चार नौकर
मेरे पास हैं नौकर चार
हरदम देते मेरा साथ.
दो हैं मेरे हाथ
देते मेरा हरदम साथ.
दो हैं मेरे पैर
मुझे कराते हैं सैर.
ना पीते ना खाते हैं
जहाँ कहूँ ले जाते हैं.
28 – आई दीवाली आई दीवाली
आई दीवाली आई दीवाली
आई दीवाली रे.
डीप जलाओ खुशी मनाओ
आई दीवाली रे.
खूब चले फुलझड़ी औरपटाखे
आई दीवाली रे..
सबको बाँटों खूब मिठाई
आई दीवाली रे.
29 – मम्मी मेरी प्यारी
मम्मी मेरी प्यारी
दुनिया से है न्यारी
पहनती है वह साड़ी
प्यार करती ढेर सारी.
पापा भी है प्यारे
दुनिया से न्यारे
मिठाइयां लाते सारे
प्यारे हो जो हमारे
30 – मेरी प्यारी गैया
मेरी प्यारी गैया
मेरी गैया आती हैं
मुझको दूध पिलाती हैं
सबको अच्छी लगती हैं
गोरे रंग में सजती हैं
बच्चे सब आ जाते हैं
उसको प्यार जताते हैं
उसका एक बच्चा हैं
उछल कूद करता है
31 – अम्मा आज लगा दे झूला (Hindi Rhymes For Kids)
अम्मा आज लगा दे झूला
इस झूले पर मैं झूलूँगा.
इस पर चढ़कर उफपर बढ़कर
आसमान को मैं छू लूँगा.
झूला झूल रही है डाली
झूल रहा है पत्ता-पत्ता.
इस झूले पर बड़ा मशा है
चल दिल्ली ले चल कलकत्ता.
झूल रही नीचे की ध्रती
उड़ चल उड़ चल
उड़ चल उड़ चल.
बरस रहा है रिमझिम रिमझिम
उड़कर मैं लूटूँ दल-बादल.
32 – चुहिया रानी
चुहिया रानी
चुहिया रानी चुहिया रानी
लगती हो तुम बड़ी सायानी
जैसे हो इस घर की रानी
तभी तो करती हो मनमानी
कुतुर – कुतुर सब कुछ खा जाती
आहट सुन झट से छुप जाती
जब भी बिल्ली मौसी आती
दूम दबा बिल में घुस जाती
Conclusion On Hindi Rhymes For Kids
Hindi Rhymes For Kids को पढ़ के आपको अच्छा लगा होगा. इनमें से आपको जो भी पसंद आया हो उसे आप डाउनलोड या कॉपी करके अपने पास रख सकते हैं.
इस वेबसाइट को बच्चों के लिए बनाया गया है. आपके प्यारे बच्चों के लिए अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल के लिंक नीचे दिए गए हैं कृपया चेक कर लीजिए.