14 Hindi Rhymes For kg Class – Text & Pictures को डाउनलोड करें

क्या आप अपने बच्चों के लिए केजी क्लास के लिए हिंदी कविता को सर्च कर रहे हैं? डियर पेरेंट्स, आपके बच्चों के लिए ही इस वेबसाइट को बनाया गया है.

Hindi Rhymes For kg Class
Hindi Rhymes For kg Class

छोटे बच्चों के लिए कई कविताएं हैं. जिसे आप नीचे तक स्क्रोल करके चेक कर सकते हैं. इनमें से जो अच्छा लगे उसे आपको भी कर सकते हैं या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. 

14 Hindi Rhymes For kg Class – Text Format 

1 – चार नौकर

चार नौकर

मेरे पास हैं नौकर चार

हरदम देते मेरा साथ.

दो हैं मेरे हाथ

देते मेरा हरदम साथ.

दो हैं मेरे पैर

मुझे कराते हैं सैर.

ना पीते ना खाते हैं

जहाँ कहूँ ले जाते हैं.

2 – आई दीवाली आई दीवाली

आई दीवाली आई दीवाली

आई दीवाली रे.

डीप जलाओ खुशी मनाओ

आई दीवाली रे.

खूब चले फुलझड़ी औरपटाखे

आई दीवाली रे..

सबको बाँटों खूब मिठाई

आई दीवाली रे.

3 – मम्मी मेरी प्यारी

मम्मी मेरी प्यारी

दुनिया से है न्यारी

पहनती है वह साड़ी

प्यार करती ढेर सारी.

पापा भी है प्यारे

दुनिया से न्यारे

मिठाइयां लाते सारे

प्यारे हो जो हमारे

4 – मेरी प्यारी गैया

मेरी प्यारी गैया

मेरी गैया आती हैं

मुझको दूध पिलाती हैं

सबको अच्छी लगती हैं

गोरे रंग में सजती हैं

बच्चे सब आ जाते हैं

उसको प्यार जताते हैं

उसका एक बच्चा हैं

उछल कूद करता है

5 – अम्मा आज लगा दे झूला

अम्मा आज लगा दे झूला

इस झूले पर मैं झूलूँगा.

इस पर चढ़कर उफपर बढ़कर

आसमान को मैं छू लूँगा.

झूला झूल रही है डाली

झूल रहा है पत्ता-पत्ता.

इस झूले पर बड़ा मशा है

चल दिल्ली ले चल कलकत्ता.

झूल रही नीचे की ध्रती

उड़ चल उड़ चल

उड़ चल उड़ चल.

बरस रहा है रिमझिम रिमझिम

उड़कर मैं लूटूँ दल-बादल.

6 – चुहिया रानी

चुहिया रानी

चुहिया रानी चुहिया रानी

लगती हो तुम बड़ी सायानी

जैसे हो इस घर की रानी

तभी तो करती हो मनमानी

कुतुर – कुतुर सब कुछ खा जाती

आहट सुन झट से छुप जाती

जब भी बिल्ली मौसी आती

दूम दबा बिल में घुस जाती

7 – मेरी गुड़िया

मेरी गुड़िया

मेरी गुड़िया मेरी गुड़िया

हंसी खुशी की है यह पुड़िया

मैं इसको कपड़े पहनाती

इसको अपने साथ सुलाती

यह है मेरी सखी सहेली

नहीं छोड़ती मुझे अकेली

ना ए ज्यादा बात बनाए

मेरी बात सुनती जाए

गाना इसको रोज सुनाती

लेकिन खाना यह नहीं खाती

8 – मम्मी की रोटी गोल गोल

मम्मी की रोटी गोल गोल

मम्मी की रोटी गोल गोल

पापा का पैसा गोल गोल

दादा का चश्मा गोल गोल

दादी की बिंदिया गोल गोल

ऊपर पंखा गोल गोल

नीचे धरती गोल गोल

चंदा गोल सूरज गोल

हम भी गोल तुम भी गोल

सारी दुनिया गोल-मटोल

9 – एक एक यदि पेड़ लगाओ 

एक एक यदि पेड़ लगाओ

तो तुम बाग लगा दोगे.

एक एक यदि ईट जोड़ो

तो तुम महल बना दोगे.

एक एक यदि पैसा जोड़ो

तो बन जाओगे धनवान.

एक एक यदि अक्षर पढ़ लो

तो बन जाओगे विद्वान.

10 – चिड़िया रानी चिड़िया रानी

चिड़िया रानी चिड़िया रानी

तुम पैड़ो की हो रानी

सुबह सवेरे उठ जाती हो

ना जाने क्या गाती हो

क्या तुम भी पढ़ने जाती हो

या नौकरी को जाती हो

शाम से पहले आती हो 

बच्चों का दाना लाती हो

बार-बार चुनकर खिलाती हो दाना

चूचू चक चक गाती हो गाना. 

11 – सच्चाई का लेकर शास्त्र

सच्चाई का लेकर शास्त्र

और अहिंसा का लेकर अस्त्र

तूने अपना देश बचाया

अंग्रेजों को दूर भगाया

दुश्मन से प्यार किया

मानव पर उपकार किया

गांधीजी तुझे करते हैं नमन

12 – सुबह सवेरे आती तितली

सुबह सवेरे आती तितली

सुबह सवेरे आती तितली

फूल फूल पर जाती तितली.

हरदम है मुस्काती तितली

सबकी मन को भाती तितली.

13 – आई होली आई होली

आई होली आई होली

आई होली रे! 

रंग लगाओ खुशी मनाओ

आई होली रे!

खूब मिठाई और पिचकारी

आई होली रे!

सबको बांटो खुशियां ही खुशियां

आई होली रे!

आई होली आई होली

आई होली रे! 

14 – आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे

आलू का चालू बेटा कहाँ गए थे

आलू की चालू बेटा कहाँ गए थे

बन्दर की झोपडी में सो रहे थे

बन्दर ने लात मारी रो रहे थे

मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे

पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे

भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे…

Conclusion Point 

मैं लेखक के तौर पर आपसे उम्मीद कर सकता हूं कि hindi rhymes for kg class से संबंधित आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा. आपके प्यारे बच्चों से संबंधित अनेक आर्टिकल इस वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिसे आप पढ़ कर के अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. 

close