Hindi Consonants का सही संख्या, जानकारी सिर्फ यहां पर मिलेगा

हिंदी कंसोनेंट्स यानि व्यंजन की संख्या 33 है. क्या आप जानते हैं संयुक्त व्यंजनों की संख्या 4 है. द्विगुण व्यंजनों की संख्या 2 है. इन सभी प्रकार के व्यंजनों को जोड़ दिया जाए तो कुल संख्या 39 हो जाती है. कुल वर्णों की संख्या कितनी है?

39 Vyanjans

निम्न स्तर के कक्षाओं में हमें कुल 36 व्यंजन के अक्षरों को पढ़ाया जाता है. अगर आप किसी उच्च कोटि के पुस्तक में देखेंगे तो आपको कुल Hindi Consonants की सही संख्या 39 मिलेगा.

39 हिंदी कंसॉन्ंट्स निम्नलिखित हैं

  • व्यंजनों की संख्या – 33

व्यंजनों (consonants)की संख्या 33 है – क ख ग घ ड़, च छ ज झ ञ, ट ठ ड ढ ण, त थ द ध न, प फ ब भ म, य र ल व, श ष स ह.

[post_grid id=’338′]

  • संयुक्त व्यंजनों की संख्या – 4

संयुक्त व्यंजनों यानी combined consonants की कुल संख्या 4 है – क्ष त्र ज्ञ श्र.

  • द्विगुण व्यंजनों की संख्या – 2

द्विगुण व्यंजनों (binary consonant) की कुल संख्या दो हैं – ड़ ढ़.

Conclusion Points

Consonants को ही हिंदी में व्यंजन कहते हैं. आपको बताना चाहता हूं कि हिंदी वर्णमाला में कुल 52 अक्षर (letters) होते हैं. जिनमें व्यंजन के अलावा स्वर होता है.

कंसोनेंट कि अगर परिभाषा की बात की जाए तो – जिन वर्णों का उच्चारण स्वर की सहायता के बिना नहीं हो पाता हो, उन वर्णों को व्यंजन कहते हैं.

close