क्या आप sanskrit letters सर्च कर रहे हैं? आप सही जगह पर पहुंच चुके हैं. जानने से पहले थोड़ा परिदृश्य को समझ लीजिए.
संस्कृत भाषा लगभग 1500 ई.पू से ही प्राचीन वेद दस्तावेजों में हैं. संस्कृत भाषा का लिपि देवनागरी का है. हिंदी वर्णमाला एवं संस्कृत वर्णमाला में बहुत थोड़ा सा अंतर है.

Sanskrit Varnamala निम्नलिखित हैं
स्वर
अ (a)
आ (aa)
इ (i)
ई (ee)
उ (u)
ऊ (oo)
ए (e)
ऐ (ai)
ओ (o)
औ (ou)
अं (an)
अः (aha)
ऋ (ri)
व्यंजन
क (k)
ख (kha)
ग (ga)
घ (gha)
ङ (nya)
च (cha)
छ (chha)
ज (ja)
झ (jha)
ञ (na)
ट (ta)
ठ (tha)
ड (da)
ढ (dha)
ण (na)
त (ta)
थ (tha)
द (da)
ध (dha)
न (na)
प (pa)
फ (fha)
ब (ba)
भ (bha)
म (ma)
य (ya)
र (ra)
ल (la)
व (va)
श (sha)
ष (sha)
स (sa)
ह (ha)
क्ष (ksha)
त्र (tra)
ज्ञ (gya)
Conclusion Point About Sanskrit Alphabets
आपने जिस वर्णमाला को पढ़ा, पढ़ने के बाद आपको लगता होगा कि यह हिंदी का ही वर्णमाला है. एक बात याद रखिए कि हिंदी का भी इस स्क्रिप्ट यानी की लिपि देवनागरी है. यही नहीं संस्कृत भाषा का भी लिपि देवनागरी है. यही असल कारण है कि दोनों ही भाषाओं के अल्फाबेट्स एक प्रकार के हैं.
लेखक के तौर पर आशा कर सकता हूं कि आप को Sanskrit Alphabets से संबंधित लेख आपके लिए ज्ञानवर्धक रहा होगा.